Heavy rains washed out the final session of the first Test in Visakhapatnam as India ended the day on 202/0. Rohit Sharma was the star of the show as he notched up a century in his maiden innings as a Test opener. Rohit Sharma extended a stellar home record in the longest format and his average of 98.22 at stumps on Day 1 is the same as that of Bradman.
विशाखापत्तनम के मैदान पर और गांधी जयंती के मौके पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के फैंस को एक बड़ी सौगात दी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही रोहित शर्मा शानदार शतक जड़ दिया. दिलचस्प बात ये है कि रोहित ने बतौर टेस्ट ओपनर अपने पहले मैच में ही शतक जड़ा. इससे पहले विंडीज के खिलाफ रोहित ने टेस्ट करियर का आगाज भी शतक से किया था. इस शतक के साथ ही रोहित ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
#INDvsSA #TeamIndia #SirDonBradman #RohitSharma